कन्नौज:जिले में सुबह तड़के घर के बाहर झाड़ू लगा रहे शिक्षक को बाइक से आए दो युवकों ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। शिक्षक को सौ शैया अस्पताल से गंभीर हालत में कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।आरोपी रामजीत बाइक पर पीछे बैठा था जबकि दूसरा युवक बाइक चला रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक को भगा ले गए। वहीं वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने घायल दीप सिंह को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी पाकर सीओ दीपक दुबे व थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह अस्पताल पहुंच गए और घायल दीप सिंह से मामले की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि घायल दीप सिंह यादव मैनपुरी जनपद स्थित इंद्रजीत इंटर कॉलेज में प्राइवेट शिक्षक है।उसका पिछले दो साल से दो बिस्वा जमीन को लेकर आरोपी रामजीत और उसके परिजनों से मुकदमा चल रहा है। इसी जमीन की रंजिश के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
Comments are closed.