कानपुर नगर:घाटमपुर कानपुर सागर हाइवे पर बिधनू रमईपुर के बीच दूध कारोबारी अपने लोडर का टायर पंचर हों जानें के कारण टायर बदल रहा था तभी मोरंग लदे ट्रक ने कुचल दिया जो कि पच्चीस मीटर तक दूध कारोबारी को घसीटता हुआ चला गया भीड़ के दौडाने पर चालक ने ट्रक की चाभी निकाल कर भाग गया जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद निवासी जहानाबाद क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी ३० वर्षीय कुलदीप प्रजापति दूध का व्यापार करतें थे सुबह अपने निजी लोडर पर दूध लाद कर नौबस्ता मंडी जा रहें थे रमईपुर के यूनियन बैंक शाखा के पास लोडर का टायर पंचर हो गया इस पर वह कानपुर सागर हाइवे किनारे लोडर को खड़ा कर के टायर बदलने लगे इसी बीच घाटमपुर की ओर से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने कुलदीप को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई
Comments are closed.