बाराबंकी:भूमि की अदला-बदली करने के मामले में 15 हजार रुपये की घूस मांगने वाले एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी लेखपाल के खिलाफ शहर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र छुलहा बन्नी में तैनात लेखपाल रूपेश कुमार पर एक जमीन को असंक्रमणीय से संक्रमीणय करने के लिए 15 हजार रुपये मांगने का आरोप है। पीड़िता ने इसका वीडियो क्लिप भी एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी को उपलब्ध कराया है।
एसडीएम सदर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाए जाने पर डीएम के आदेश पर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार शुक्ला को इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है
Comments are closed.