लखनऊ। फतेहपुर जिले मे सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढा बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे कार मे सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने उपचार के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक घायल पासा ने कन्नौज के निकट दम तोड़ दिया। चौथे घायल की भी हालत गम्भीर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पासा उर्फ विकास पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी अम्बेडकर कालोनी भोलेपुर, 26 वर्षीय शिवम पुत्र सर्वेश निवासी नेकपुर फतेहगढ़, दलवीर पाल पुत्र स्व महेन्द्र पाल, 19 वर्षीय दीपक पाल पुत्र रामपाल निवासी धरम नगरिया कोतवाली फतेहगढ़ स्टीम कार संख्या यूपी 76 डी-4142 पांचाल घाट की तरफ से सेन्ट्रल जेल की तरफ जा रहे थे। ओवर ब्रिज एआरटीओ कार्यालय के निकट बीच सड़क पर सामने गड्ढा दिखायी दिया। जिससे बचने के लिए कार को एक तरफ करना चहां, लेकिन वह अनियंत्रित हो गई और सेन्ट्रल जेल की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या यूके 08सीए 6059 में जा घुसी।
सड़कों को करें गड्ढे मुक्त
मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बावजूद स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के जूं नहीं रेंग रही। इटावा- बरेली हाइवे पर जगह-जगह बड़े गड्ढे सड़क में हो गये है। जिसके चलते आये दिन घटनायें घटित हो रही है। मुख्यमंत्री ने पूर्व में निर्देश जारी किया था कि सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर दी जाये। लेकिन उसके बावजूद सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे अधिकारियों को दिखायी नहीं दे रहे है। सड़क पर बने गड्ढे के चलते दो लोगों की जाने चली गई।
Comments are closed.