लखनऊ। कारागार एवं होमगार्डस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने डालीगंज स्थित खादी भवन में चल रहे माटीकला बोर्ड मेले का अवलोकन किया। उन्होंने मेले में लगी प्रत्येक दुकान पर जाकर दुकानदारों से हालचाल लिया एवं उनके द्वारा बनाये गये बेहतरीन उत्पादों को क्रय भी किया। प्रजापति ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस अवलोकन का आशय माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में मिट्टी के उत्पादों को बढ़ावा देना एवं उत्पादकों का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मिट्टी से निर्मित प्रत्येक समान अच्छे एवं उपयोगी हैं। प्रजापति ने कहा कि माटीकला बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए इसके विकास के लिए बहुत प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप इसका खूब विकास भी हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की कि मेले में आकर अधिक से अधिक खरीददारी करे। मिट्टी के बने ये उत्पाद न केवल सुन्दर हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी एवं पर्यावरण के अनुकूल हैं।
Comments are closed.