अंबेडकर नगर:जनपद के माने जाने समाजसेवी बरकत अली के द्वारा आजकल लगातार लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से यह अपील किया जा रहा था कि आप लोग रक्तदान करिए रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं होता। इनके विचारों से प्रभावित हुए लोरपुर तजन के रहने वाले संतोष कुमार ने रक्तदान करते हुए समाजसेवी बरकत अली को जानकारी दी और समाज को एक मैसेज दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है आप लोग भी रक्तदान करके किसी जरूरतमंद लोगों की जांन बचा सकते हैं।ऐसी महान विचारधारा रखने वाले जनपद निवास समाज सेवी बरकत अली साहब के माध्यम से कभी ना कभी ब्लड बैंक में रक्तदान होता रहता है और उस रक्तदान से गरीब लाचार मजबूर लोगों को यदि ब्लड की आवश्यकता होती है तो इनके अथक प्रयास से रक्त उपलब्ध कराकर पीड़ित मरीज की जान बचा लेते हैं।
बात कल शाम की है बरकत अली की बीवी जनपद चिकित्सालय की इमरजेंसी वार्ड में बेड नंबर 10 पर एडमिट थी चिकित्सक उनके इलाज के लिए संघर्षरत थे उस बीच ब्लड हेतु इनके पास फ़ोन आया और रक्त मांगने के लिए समाजसेवी के पास आ रहे थे उन्होंने कहा यदि आपके पास कोई रक्तदान करने वाला हो चाहे वह आपके परिवार का हो रिश्तेदार हो मित्र हो अथवा परिचित हो आप उससे एक यूनिट रक्त दान करवा दीजिए आपको स्वयं ही रक्त मिल जाएगा यदि कोई भी नहीं है तो थोड़ी देर बाद आप मुझे फोन कीजिएगा मैं यह मैसेज सोशल मीडिया पर डाल देता हूं आपकी जरूर मदद हो जाएगी क्योंकि इस समय मेरी पत्नी का इलाज जनपद चिकित्सालय अंबेडकर नगर के इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 10 पर हो रहा है फिर भी मेरे तरफ से आपके मदद के लिए कोशिश जारी है।
Comments are closed.