कंचौसी दिबियापुर: कैनाल रोड नहर की पटरी पर एक बाइक पेड़ से टकरा गई। बाइक में सवार दो अज्ञात महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बाइक चालक युवक भी मामूली रूप से घायल है। और वह चालक अज्ञात युवक ने हैल्मेट नहीं लगाए हुआ था। एक बाइक पर तीनों सवार झींझक की ओर से दिबियापुर की तरफ आज दोपहर करीब एक बजे जा रहे थे। राहगीरों ने ऑटो से घायलों को दिबियापुर अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी सूत्रों के हवाले से है। और घटना कंचौसी-दिबियापुर कैनाल रोड नहर की पटरी ग्राम बिझाई के पास की बताई जा रही है।
Comments are closed.