जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत रानीताल स्थित सुजुकी शोरूम से पलक झपकते ही नई मोपेड पार हो गई। घटना की खबर लगते ही शोरू सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शोरूम के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर पतासाजी की और जब कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस ने बताया कि सुजुकी शोरूम में काम करने वाले रांझी शोभापुर निवासी इरफान खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो दिन पूर्व रात करीब 8 बजे एक युवक मोपेड खरीदने शोरूम आया। जिसके मोपेड पसंद करने के बाद टेस्ट ड्राइव ली और फिर शोरूम के गेट के सामने मोपेड खड़ी कर अंदर आकर बात करने लगा।
थोड़ी देर बाद कंपनी के कर्मचारी ने देखा कि मोपेड वहां से गायब है। कर्मचारियों ने आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक युवक मोपेड ले जाते हुए दिखा। जिसके बाद कर्मचारी ने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी को खोजने की गुहार लगाई। चोरी गई मोपेड की कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.