आगरा के थाना मनसुख पुरा क्षेत्र में समाजसेवी राधेश्याम तोमर निरंतर लंपी वायरस से ग्रसित गायों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं। समाजसेवी राधेश्याम तोमर को मोबाइल फोन पर जहां से भी गौ माता के पीड़ित होने की जानकारी मिलती है वहीं पहुंच जाते हैं। गाय चाहे पालतू हो चाहा आवारा घूम रही हो सबका निशुल्क उपचार कर रहे हैं। अब तक करीब 500 गायों का उपचार कर चुके हैं। रविवार को 21वें दिन गौ सेवा में जमीनी स्तर से अपनी टीम के साथ कार्य कर गांव गांव जाकर जहां पर कीचड़ से गौ माता की दुर्दशा हो रही है मौसम खराब और बारिश में भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल ना रख कर गौ सेवा में लगे हुए हैं। गौ सेवक राधेश्याम तोमर ने सरकार से गुहार लगाई है कि अगर सरकार उनका साथ दें तो क्षेत्र की गौ माता सुरक्षित रह सकती है। इस दुख की घड़ी में जिम्मेदार अधिकारी भी मौन बैठे हुए हैं। उन्होंने गौ माता की सेवा के लिए सभी को आगे आने के लिए कहा है जिससे हर घर में एक गौ माता बच सके इसके साथ ही उन्होंने टीम में शामिल सभी गौ सेवको का आभार व्यक्त किया l टीम में राम बहादुर तोमर, आकाश तोमर, अंकुर तोमर, राहुल, अंकुश तोमर निरंतर कार्य कर रहे हैं।
विष्णु कान्त शर्मा संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा
Comments are closed.