डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही कब होगी साहब ,बड़ा सवाल
प्रदेश की सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन लोगों की जान से खुलेआम कर रहे खिलवाड़
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
सम्वाददाता ए के दुबे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मानिकपुर गुरौला स्टैंड से वाहन चालक सवारियों को भेड़ बकरी की तरह ठूंस-ठूंस कर भरते हैं। इसके साथ ही इन डग्गामार वाहनों की चालक सीट पर चार- पांच सवारियों को बैठा देखा जा सकता है जो सीधे सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहें। वही मानिकपुर के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करना चिंंता का विषय है। डग्गामार वाहनो मे कमांडर जीप, पिकअप, बसे, जो बिना परमिट यात्रियों को जान जोखिम भरा सफर करा रहे हैं। यह डग्गामार वाहनों के मालिक लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं।
सूत्रो के अनुसार इस अवैध कार्य के लिए स्टैंड इंचार्ज को वाहन मालिक प्रति चक्कर ₹20 देते है। साथ ही महीने का महिनवारी अलग से तैयार कर संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाता है। जिसके कारण जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इन अवैध वाहन संचालकों के खिलाफ नहीं की जा रही कोई भी कार्यवाही?

Comments are closed.