भाजपा के विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा टोल पर की बदतमीजी व बदसलूकी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ अलीगढ
सम्वाददाता आमिर खान
भाजपा विधायक रविंद्र पाल सिंह की गाड़ी संख्या यूपी 81 बीआर 7000 साईं कालीन 8:25 पर सोमना टोल के करीब पहुंची जहां पहले से कतार में खड़ी हुई गाड़ियां टोल को क्रॉस कर रही थी तभी भाजपा विधायक की गाड़ी ने बिना इंतजार किए दूसरी गाड़ी के साथ ही अपनी गाड़ी को जबरन टोल क्रॉस करा दिया जिससे टोल का बूम टूट गया बूम को ठीक करने कर्मचारी जब पहुंचा तभी भाजपा विधायक के कार्यकर्ता आगे गाड़ी खड़ी कर वापस आए और टोल कर्मचारियों के साथ केबिन में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया
Comments are closed.