लखनऊ – यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा…’ कविता गाने वाली कवयित्री अनामिका अंबर के भाई के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. यूपी के ललितपुर जिले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित आठ लोगों पर लोगों को डराने-धमकाने और जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है.
सदर कोतवाली में पुलिस ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक उनके पुत्रों राजकुमार खटीक, जितेंद्र खटीक सहित 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इन आठ आरोपियों में जितेंद्र जैन उर्फ बंटी जैन पुत्र उत्तम चंद्र जैन भी शामिल हैं.
जितेंद्र जैन कवयित्री अनामिका अंबर के छोटे भाई हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कवयित्री अनामिका अंबर ने ‘यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा…’ कविता गाई थी. इस कविता की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां भी बटोरीं थीं.
Comments are closed.