राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
मेरठ में बैंककर्मी ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में बैंककर्मी ने अपनी मौत का जिम्मेदार तनाव होना बताया और छोटे भाई को माता-पिता के ख्याल रखने की कही, शुक्रवार सुबह बैंककर्मी के पिता कमरे में पहुंचे तों उन्हें घटना का पता चला। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव मर्चरी भेज दिया और सुसाइड नोट अपने साथ लेकर चली गई। प्रतिदन की तरह खाना खाने के बाद नवनीत व उनके माता-पिता अपने कमरे में सोने चले गए।
देर रात दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर नवनीत ने फांसी लगा ली। उन्होंने तनाव से मौत होने की वजह लिखी। सत्य प्रकाश सुबह के समय बेटे नवनीत के कमरे में गए तो पंखे पर लटका शव देख उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट पढ़ने के बाद मौत की वजह तनाव और परिवार में कम्युनिकेशन गैप निकलकर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर डीएम रहने के दौरान वह छुट्टी के दिन बैलगाड़ी चलाकर सुर्खियों मैं आई थी
मेरठ की नई कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे को बनाया गया है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है। सेल्वा कुमारी जे 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मुजफ्फरनगर में डीएम रहने के दौरान वह छुट्टी के दिन बैलगाड़ी (भैंसा गाड़ी) चलाकर सुर्खियों में आ गई थीं, उनकी वह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Comments are closed.