डबल मर्डर: घर मे पड़े धारदार हथियार से दिया दोहरी ह्त्या को अंजाम

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़  हरदोई 

संवाददाता

हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव में डबल मर्डर .बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर की हत्या . मृतक संतराम रिटायर्ड होमगार्ड थे और पत्नी कैलाशा के साथ घर में अकेले रहते थे. उनके बच्चे बाहर नौकरी करते हैं. बुधवार की सुबह घर में बुजुर्ग दंपति के खून से लथपथ शव मिले . मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंचकर मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि दोहरे हत्याकांड जिसमे रिटायर्ड होमगार्ड संतराम(60) और उनकी पत्नी कैलाशा(55) घर में हत्या कर दी जिनके उनके बच्चे दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. बताया जा रहा है कि सुबह संतराम के भाई सियाराम घर का दरवाजा बंद होने पर किसी तरह दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए.तब उन्होंने खून से लतपथ अवस्था में दोनों का शव पड़ा देखा. खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकजुट हो गई. वहीं दोहरे हत्याकांड की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई

पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. फॉरेंसिक टीम वारदात के साक्ष्य जुटाने में लग गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. हत्याकांड के खुलासे के लिए आईजी लक्ष्मी सिंह ने 3 टीमों का गठन किया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड के पीछे किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है. एडिशनल एसपी गांव में ही कैंप करेंगे. घर में मौजूद धारदार हथियार से हत्या की गई है. मृतक के भाई सियाराम ने बताया कि रिटायर्ड होमगार्ड संतराम और उनकी पत्नी घर में अकेले रहते थे. उनकी किसी से रंजिश भी नहीं थी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More