आईपीएस चारु निगम के सख्त रवैया से थर-थर कांपे मुजरिम

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़ 

औरैया (यूपी)

लेडीज सिंघम के नाम से फेमस आईपीएस चारु निगम की सख्त पुलिसिंग से महिलाओं को जल्द मिल रहा है न्याय| मिला है नाबालिक को जब नाबालिग से दुष्कर्म करके 7 माह की गर्भवती बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,लगभग 7 माह पूर्व शादी समारोह में शामिल होने गई नाबालिगा को उसकी मौसेरी बहन के देवर ने किया था लगातार 10 दिनों तक जबरन दुष्कर्म ,

 

घटना के बाद 7 माह बाद जब नाबालिग हुई बीमार तो पता चला उसके साथ हुई दुष्कर्म की घटना का खुलासा ,पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पँजिकृत करके आरोपी को किया गिरफ्तार , भेजा जेल ,जबसे आईपीएस चारू निगम ने जनपद का चार्ज संभाला है तब से महिलाओं के प्रति जुर्म के मामलों में आई है कमी,

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का मामला ।

रिपोर्ट -:-बल्लू शर्मा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More