उत्तर प्रदेश सरकार के 6 माह पूरे, सरपट दौड़ी योगी सरकार

RJ NEWS

 लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दुसरे कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो गए हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने ‘जो कहा, वो करके दिखाया’। मुख्यमंत्री योगी ने दूसरे कार्यकाल से पहले लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो संकल्प लिए थे, सरकार ने 6 माह में उन्हें एक-एक कर पूर्ण करने पर फोकस रखा। प्रदेश में युवाओं को रोजगार की बात हो, प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को निवेश के लायक बनाने की चुनौती हो,

एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हो या फिर माफिया-अपराधियों पर नकेल कसने का संकल्प हो, हर मुद्दे पर सरकार ने जनता के प्रति समर्पण के भाव से प्रभावशाली काम किया है। इन 6 माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया, बल्कि समय-समय पर योजनाओं के विकास की समीक्षा भी की, जिससे कोई योजना सरकारी फाइलों में दब नहीं सकी और पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को उनका लाभ मिल सका।

सीएम ने कहा- अंत्योदय से अर्थव्यवस्था तक, इंफ्रास्ट्रक्चर से इंडस्ट्री तक, कामगार से किसान तक, सुरक्षा से शिक्षा तक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ नव-निर्माण की स्वर्णिम पटकथा लिख रहा रहा है. उन्होंने कहा- ‘सबका साथ-सबका विकास’ का ध्येय लिए यह डबल इंजन की भाजपा सरकार है, जो कहेगी, वह करेगी.

नए कार्यकाल की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा था कि बीते पांच बरस में नींव तैयार की, अब अगले पांच वर्ष में भव्य इमारत खड़ी होगी। इसके साथ ही लोक कल्याण संकल्प पत्र को पांच की बजाए मात्र दो वर्ष में पूरा करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

संकल्पों को सिद्ध करने के लिए सरकार किस तरह से आगे बढ़ रही है, यह बताने के लिए सरकार ने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर विभागवार जानकारी जनता के बीच रखी। अब 25 सितंबर यानी रविवार को छह माह पूरे हो रहे हैं तो इस अवधि की उपलब्धियां भी लिखकर सरकार तैयार है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More