जौनपुर:- तहसील मछली शहर मुंगरा बादशाहपुर थाने पर बेवजह पानी जा रहा है देखने पर मानो ऐसा लग रहा है जैसे वाटरफॉल बना हुआ है क्योंकि यह पानी थाने में बनी इमारत के तीसरे मंजिल से गिर रहा था आसपास के लोगों ने भी बताया की थाने पर पानी ऐसे ही बहाया जाता है कानून की अवहेलना जब कानून के रखवाले ही कर रहे हैं तो आम जनता भी देखा देखी करती है सरकार जहां जल बचाओ के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं का शिलान्यास कर रही है
वही देश में जहां भूमिगत जल को संरक्षण देने की बात की जा रही हो व देश में ही जहां लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हो वही मुंगरा बादशाहपुर थाने पर बेवजह पानी को बहाया जा रहा है इसकी रोकथाम नहीं की जा रही दीवारो को देखने से मालूम यह होता है कि जैसे सदियों पुराना बांध बना हुआ हो ना बिजली की खपत की किसी को चिंता है ना पानी को बेवजह बहाने की क्योंकि यह तो सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है। पत्रकार -सचिन २४/०९/२०२२
Comments are closed.