लोन एप डाउनलोड करा खाते खाली कर रहे साइबर अपराधी

अगर आप भी हैं लॉन की तलाश में और ऑनलाइन तलाश कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान। साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया है। निशाने पर ऐसे लोग हैं जिन्हें लोन की जरूरत है। शातिर ऐसे लोगों को भी निशाना बना रहे हैं जिन्होंने लोन लिया ही नहीं है। उनके मोबाइल के इनबाक्स में रिकवरी के मैसेज भेजते हैं। धमकी देते हैं कि अगर रकम का भुगतान नहीं किया तो आपकी फोटो व अन्य डिटेल आपके दोस्तों व रिश्तेदारों को शेयर कर देंगे।

उन्हें बताया जाएगा कि वह फ्राड कर रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को मोबाइल फोन एक्सेस की अनुमति लेकर अपने चक्रव्यूह में फंसाया जा रहा है। ग्राहक के मोबाइल के कांटैक्ट, कैमरा, गैलरी, लोकेशन एवं स्टोरेज समेत अन्य फीचर्स का एक्सेस मांगते है। एक्सेस देने से मना करने पर वह लोन देने से मना कर देते हैं। आधार व पैन जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड कराते हैं। साथ ही बैंक खाते से जुड़ी जानकारी, शैक्षिक योग्यता एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ले लेते हैं।

जिससे कि ग्राहक पूरी तरह से उनके जाल में फंस जाए। लाखों रुपये के लोन का लालच देकर जालसाज एप डाउनलो़ड करने वाले के खाते में चंद रुपये ट्रांसफर कर देते हैं। असली खेल एक सप्ताह बाद शुरू होता है। जालसाज ग्राहक को फोन कर लोन का इंटरेस्ट मांगना शुरू कर देते हैं। साथ में धमकी भी देने लगते हैं कि अगर उसने इंटरेस्ट के साथ राशि पर नहीं चुकाया तो उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर बदनाम कर देंगे।

आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि ज्यादातर फोन काल वीओआइपी और वाट्सएप के जरिए होती है। जिसे लोन लेने वाला ग्राहक अपने मोबाइल में रिकार्ड भी नहीं कर सकता है। ऐसे में अतिरिक्त् सतर्कता ही ठगी से बचाव एकमात्र उपाय है। इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस रिमांड पर बुकी के साथी ने बताए सट्टा कारोबार से जुड़े 15 लोगों के नाम
आगरा में क्रिकेट सट्टे के बड़े बुकी अंकुश मंगल के साथी सौरभ अग्रवाल को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 24 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने सट्टे के कारोबार से जुड़े कई राज उगले हैं। धंधे से जुड़े 15 लोगों के नाम बताए हैं। इनके बारे में पुलिस जांच में जुटी है। कमला नगर निवासी बुकी अंकुश मंगल दुबई की वेबसाइट से सट्टा कराता था। उसने कई गुर्गों को लॉगिन आईडी बेची थीं। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।

उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे में अंकुश के अलावा उसके साथी जगनेर निवासी राजेंद्र उर्फ राजू मंगल, सुभाष नगर निवासी सौरभ अग्रवाल, सिकंदरा निवासी तरुण खन्ना, अंशुल अग्रवाल, संजय कुमार और आशीष गर्ग उर्फ आशू सिंघल भी नामजद थे। अंकुश को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथियों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था।

थाना कमला नगर के प्रभारी विपिन गौतम ने बताया कि सोमवार को कोर्ट के आदेश पर सौरभ अग्रवाल को 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। उसे थाना कमला नगर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने सट्टे के धंधे से जुड़े 15 लोगों के नाम बताए हैं। वह बुकी का विश्वासपात्र साथी था। आरोपी सौरभ ने बताया कि आशीष सिंघल, अंकुश मंगल के लिए काम करता था। स्कूटी पर लोगों से रुपये लेकर आता था। इसके बाद बुकी को देता था। उन्होंने स्कूटी और फोन दे रखा था। उसने जिन लोगों के नाम बताए हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।
विष्णु कान्त शर्मा संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More