8 महीने की बेटी और 5 साल के बेटे के सर से उठा माँ बाप का साया, फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायसेन में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के 8 महीने की बेटी और 5 साल का बेटा है। मासूमों को अब मम्मी-पापा का दुलार कभी नहीं मिलेगा। 5 साल का बेटा घर पर लगी भीड़ को कभी दरवाजे तो कभी दीवार के पीछे से झांक रहा है। गुमसुम है। बेटी पालने में है ।
महिला के मोबाइल में वॉट्सऐप अनइंस्टॉल मिला है। मृतक के भाई का कहना है कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था। पुलिस सुसाइड की वजह का पता लगा रही है। घटना बुधवार रात की है। नवल लोधी (36) और उसकी पत्नी शिरोमणि लोधी (29) तहसील ऑफिस के पीछे रहते थे। रात 2.30 बजे नवल की मां गोपी लोधी टॉयलेट के लिए उठीं। किचन का गेट खुला था। जाकर देखा तो वहां बेटे का शव दुपट्‌टे से फांसी पर लटका था। बहू का शव नीचे पड़ा था।
पान की दुकान चलाते थे नवल, खाली समय में वैन
नवल के तीन भाई और दो बहनें हैं। नवल दूसरे नंबर के थे। परिवार एक ही मकान में रहता है। भाई कमल सिंह लोधी ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं है। नवल पान की दुकान चलाते थे। इसके अलावा जो खाली समय बचता है, उसमें वैन भी चलाते थे। रोज की तरह रात 10 बजे तक भैया-भाभी के साथ खाना खाया। फिर हम सभी बात करने लगे। सोने से पहले भैया रात 11 बजे तक बच्चों के साथ छत पर खेल रहे थे।
पहले पत्नी, फिर पति ने लगाई फांसी
एडिशनल SP अमृत मीणा, SDOP अदिति भावसार, कोतवाली TI आशीष सप्रे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि मृतका के मोबाइल से वॉट्सऐप अनइंस्टॉल है। देखने में ऐसा लग रहा है कि पहले पत्नी ने किचन में फांसी लगाई होगी। बाद में पति ने उसे फंदे से उतारा और खुद फांसी पर लटक गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More