कानपुर – आतंक करने वाले हयात जफ़र हाशमी के वाट्सएप में मिले 141 ग्रुप, जिससे करता था विडियो वायरल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ 

संवाददाता 

कानपुर: महानगर में परेड और नई सड़क में हुए बवाल के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के मोबाइल में पुलिस को जांच के दौरान 141 वाट्सएप ग्रुुप मिले हैं. हर किसी ग्रुुप में हुई चैट से यह बात सामने आई है कि हयात ने तीन जून को बाजार बंदी का संदेश वायरल किया था. इतना ही नहीं, पथराव और बवाल होने के बाद कई ग्रुपों पर घटना से जुड़े वीडियो वायरल किए गए थे. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. वहीं, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने इस मामले में चार विशेष जांच दल की टीमें बनाई हैं, जो सोशल मीडिया की गतिविधयां, पेट्रोल पंपों की जांच समेत अन्य कवायद करेंगी. वहीं, पूरे मामले पर शासन ने तीन आइपीएस अफसरों डॉ. अजयपाल शर्मा, चारू निगम और एक अन्य अफसर को कानपुर भेजा है. यह सभी अफसर लगातार उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां पथराव हुआ था. पुलिस की ओर से जल्द ही पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए जाएंगे.

यह सभी पोस्टर बवाल वाले दिन सामने आए वीडियो फुटेज की मदद से तैयार किए जा रहे हैं. पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 100 से अधिक पत्थरबाजों के पोस्टर तैयार भी कर लिए गए हैं.यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा कांड में पीएफआई कनेक्शन आया सामने, अब एटीएस करेगी जांचपरेड में हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने बम फोड़े थे. यह बम किसने बनाए? इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री उपद्रवियों तक कैसे पहुंची? इस तरह के कई अन्य बिंदुओं पर एटीएस के अफसरों ने जांच शुरू कर दी है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More