लखनऊ: राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश विधानमंडल के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित . इस दौरान दोनों सदनों के सदस्य उपस्थित रहेंगे. यह विशेष सत्र का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है.
विधानमंडल के विशेष सत्र का आयोजन सुबह 11:00 बजे से विधान भवन में होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह करीब 10:30 बजे राजभवन से विधान भवन के लिए प्रस्थान करेंगे. जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह सहित कई लोग उनकी अगवानी करेंगे. विधान भवन के पोर्टिको पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत अगवानी के अवसर पर अन्य राजनीतिक दलों के दलीय नेता भी उपस्थित रहेंगे.
स्वागत अगवानी के बाद राष्ट्रपति विधानसभा के मुख्य मंडप पर पहुंचेंगे, जहां दोनों सदनों के सदस्यों को वह संबोधित करेंगे. करीब 1 घंटे विधान भवन के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति राजभवन वापस जाएंगे.यह भी पढ़ें- सुनील बंसल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए मंत्र, बूथ जीतो चुनाव जीतो पर रहा फोकस
बता दें कि विधान मंडल के संयुक्त विशेष सत्र को आयोजित किए जाने को लेकर रविवार देर शाम तक विधान भवन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजधानी लखनऊ प्रवास को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं. एटीएस के कमांडो और अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी विधान भवन के आसपास तैनात किए गए हैं.
राजधानी लखनऊ में विधान भवन के आसपास रूट डायवर्जन भी किया गया है. राष्ट्रपति रविवार देर शाम राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई अन्य प्रमुख लोगों ने उनका स्वागत किया था. राष्ट्रपति ने रात्रि विश्राम राजभवन लखनऊ में किया.
Comments are closed.