उत्तर प्रदेश सरकार यात्रियो को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं सुगम सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित
बस चालक यात्रा के दौरान मोबाइल फोन एवं मादक पदार्थों का सेवन न करे,̤बसों में साफ-सफाई का स्वंय रखें ध्यान एवं यात्रियों से भी इसके लिए करे अपील -प्रबन्ध निदेशक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित, सुगम एवं समयबद्ध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि परिवहन व्यवस्था लोगो की जरूरतों के अनुसार सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करे। इसके दृष्टिगत प्रबन्ध निदेशक आर पी सिंह ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धको/सेवा प्रबन्धकों/सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि सभी चालक/परिचालकों की काउन्सलिंग कर उन्हें व्यवस्थित एवं सुगम बस संचालन के बारे में अवगत कराया जाये।

Comments are closed.