आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत 52 घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हाईवे पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 53 सवारियां घायल हो गईं। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर से लगभग 100 यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गहरपुरवा के पास चालक को झपकी लगने से बेकाबू हो पलट गई।

Bus overturned uncontrollably on Agra Expressway, 2 killed, 52 injured

हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 53 घायल हो गए। चीखपुकार से आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा कर्मियों की मदद से शीशे तोड़कर फंसे यात्रियों को निकाला।
किसी का हाथ अलग मिला, तो किसी का पैर। गंभीर हालत में घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया। मृतकों में बिहार राज्य के सीवान जिला के महारावां थाना के तितरा बाजार गांव निवासी राकेश (40) हैं। वहीं, दूसरे मृतक के नाम की अभी पुष्टि नहीं हो पाई। मृतक और घायल दैनिक मजदूर हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More