दबंगों के डर एवं अत्याचारों से त्रस्त परिवार,पलायन के बावजूद नाबालिक बच्चों के अपहरण का आरोप

रविन्द्र राजपूत
हापुड़:-हम दबंग लोगों के भय के चलते अपना घर छोड़ चुके है।लेकिन उसके बावजूद हमारी नन्ही-मुन्नी बच्चियों का पीछा किया जा रहा है।उनके अपहरण का प्रयास किया जा रहा है।ऐसा बताते हुए माँ भावुक हो गई।जनपद हापुड़ में थाना हापुड़ नगर क्षेत्र के एच0पी0डी0ए0 कॉलोनी सरकारी आवास में एक मकान पर ताला लगा हुआ है।जिसमें रहने वाला परिवार पलायन कर चुका है।जो साफ सबूत है कि इलाके में दबंगों का कहर किस कदर हावी हो चुका है और सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर।
दबंगई के सामने बेबस परिवार पलायन के बावजूद कितना मजबूर है, लेकिन न तो पुलिस से उन्हें कोई मदद मिल सकी है और न ही आस-पास के लोगों से।जिसमे अमित जो कि अपने आपको सेक्टरी बताता है,मनीष जो कि अपने आपको मंत्रालय,उन्ही के रिश्तेदार कविता व यतेन्द्र जो की अपने आपको किसान यूनियन का सदस्य बताते है।
इन सभी लोगो पर एक राय होकर मारपीट,पलायन को मजूबर, अपहरण का आरोप लगा है।इतना ही नही नन्नी-मुन्नी बच्चियों का पीछा कर परिवार को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित कर रहे है।दबंगों का कहना था कि यहाँ रहना है तो दबकर रहो वरना जाओ।पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More