एक युवती को शादी का झांसा देकर सात साल तक यौन शोषण करने का आरोप युवती ने लगाया है। युवती ने उपरोक्त मामले में एस.पी. अशोक कुमार मीणा के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने मोहनपुर दिनारपुर निवासी रंजीत कठेरिया के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी दोस्ती रंजीत से हुई थी। तब से लेकर 10 जनवरी 2022 तक रंजीत शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। 11 जनवरी 2022 को उसने रंजीत से शादी करने के लिए कहा,
तो रंजीत ने साफ मना कर दिया और धमकी दी कि उसके घर जबरन आने की कोशिश की तो परिवार वाले मिलकर उसकी हत्या कर देंगे। साथ ही कहा कि अगर मेरे खिलाफ कहीं भी कार्रवाही की तो जान से मार देने की धमकी दी। यौन शोषण के दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई थी, लेकिन रंजीत ने डरा धमकाकर गर्भपात करा दिया था। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed.