यूपी बोर्ड के राजकीय,सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ से 12 के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों की ई-मेल आईडी बनवाई जाएगी। विद्यालयों को इसके लिए 15 मई तक का समय दिया गया है। विद्यार्थियों और शिक्षकों से जुड़ी माध्यमिक शिक्षा परिषद और विभागीय सूचनाएं सीधे इनके पास ई-मेल के माध्यम से पहुंचेगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल के मुताबिक विद्यालयों से जुटाई गई सूचना के मुताबिक 30 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों के पास पहले से ई-मेल आईडी है, जो विद्यार्थी रह गए हैं, उनकी ई-मेल आईडी बनवानी है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ई-मेल आईडी मांगे जाने के पीछे शिक्षकों और विद्यार्थियों से सीधा संवाद करना है। शिक्षा में तकनीकी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है।
विष्णु कान्त शर्मा वरिष्ठ संवाददाता आगरा
Comments are closed.