बैठक में 49 करोड़ 16.50 लाख की जिला पंचायत विकास का योजना को किया गया अनुमोदित

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ अलीगढ

संवाददाता आमिर खान 

अलीगढ़ 28 अप्रैल 2022 जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत विकास योजना एवं जिला पंचायत अलीगढ़ बोर्ड की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। मा. सांसद, विधायक, एमएलसी एवं सभी जिला पंचायत सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक में 49 करोड़ 16.50 लाख की जिला पंचायत विकास का योजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था के तहत सबसे बड़ी इकाई जिला पंचायत की अध्यक्षा विजय सिंह ने सभी सदस्यों,आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं वह पूर्ण गुणवत्ता, मानक के अनुरूप समयबद्ध ढंग से संपन्न कराए जाएंगे। वर्तमान में पुराने चल रहे कार्यों को भी गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।

गुरुवार को जिला पंचायत परिसर में आहूत बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। पंचम एवं 15 वे वित्त के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि एवं 2022-23 में राज्य वित्त एवं 15 वे वित्त के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से कराए जाने वाले कार्याे की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले लाभार्थी परियोजनाओं के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही जिला पंचायत की परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जे को मुक्त कराए जाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर नीरज त्यागी ने आयुष्मान भारत योजना ई-संजीवनी योजना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरण किए जा रहे खाद्यान्न के बारे में सदस्यों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विकास खंड गंगीरी में विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए 3098 लाख, अतरौली में 4350 लाख, बिजौली में 2993 लाख, गोंडा में 8641.70 लाख,जवां में 10782.30 लाख, टप्पल में 3334 लाख, लोधा में 10354.04 लाख, इगलास में 4732.85 लाख, खैर में 3753.82 लाख, चंडौस में 8043.06 लाख, अकराबाद में 10744.32 लाख एवं धनीपुर में 665 4.36 लाख समेत कुल 77481.45 लाख का अनुमोदन प्राप्त हुआ।
जिला पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्याे की कार्य योजना के संबंध में विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि सीसी रोड, केसी ड्रेन के लिए 1300 लाख, लेपन एवं डामरीकरण के लिए 504 लाख, सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 1050 लाख, खरंजा एवं नाली निर्माण के लिए 600 लाख, सोलर लाइट एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए 850 लाख, ओवरहेड पानी की टंकी के लिए 300 लाख, सुलभ शौचालय के लिए 112.50 लाख एवं विविध कार्यों के लिए 200 लाख समेत कुल 4916.50 लाख की कार्य योजना अनुमोदित की गई।

बैठक में मा.सांसद सतीश गौतम, मा.एमएलसी चौधरी ऋषि पाल सिंह, डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा.विधायक रवेंद्रपाल सिंह, राजकुमार सहयोगी, मुक्ता संजीव राजा एवं ठाकुर श्यौराज सिंह ठा प्रवीण राज सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट अलीगढ़

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More