अब स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, लखनऊ के 11 स्कूलों को नोटिस जारी

अखिलेश दुबे 
बेलगाम निजी स्कूलों की वसूली बंद नही हो रही है। तमाम दावों के बावजूद स्कूल मनमाने रवैये से बाज नहीं आ रहे है।हालात किसी दूर दराज के जिले के नही बल्कि राजधानी लखनऊ से जुड़े है। यहां पर DIOS यानी जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह को ऐसे 11 स्कूलों की शिकायत मिली है जो अभिभावकों पर किताब, जूते, मोजे व यूनिफार्म समेत तमाम वस्तुओं के लिए तय दुकान से खरीदे जाने का दबाव बना रहे थे।

Now the arbitrariness of schools will be curbed, notice issued to these 11 schools of Lucknow

ऐसा करने वाले स्कूलों में सेठ एमआर जयपुरिया गोमतीनगर, सेठ एमआर जयपुरिया राजाजीपुरम, विबग्योर स्कूल विराम खंड गोमतीनगर, सेक्रेड हाईस्कूल राजीव नगर खरिका तेलीबाग, रेडरोज सीनियर सेंकेंडरी स्कूल विष्णुलोक राजाजीपुर गोमतीनगर, स्टैला मैरीज स्कूल आशियाना कानपुर रोड, सेंट थामस एकेडमी सरोजनी नगर, लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना, सेंट एंथोनी स्कूल पारा शाखा राजाजीपुरम शाखा, रेसाफिल एकेडमी कल्यानपुर, सेंट जोसफ स्कूल राजाजीपुरम शाखा-ठाकुरगंज शाखा- सीतापुर रोड शाखा हैं। इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी की गई है।
लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह ने बताया कि शहर के 11 स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिली है। इन सभी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दी गई है। पहले भी सभी स्कूलों को ऐसी हरकत से बचने की सलाह दी गई थी बावजूद इसके अगर स्कूल नही मान रहे तो इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तय है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More