अब स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, लखनऊ के 11 स्कूलों को नोटिस जारी
अखिलेश दुबे
बेलगाम निजी स्कूलों की वसूली बंद नही हो रही है। तमाम दावों के बावजूद स्कूल मनमाने रवैये से बाज नहीं आ रहे है।हालात किसी दूर दराज के जिले के नही बल्कि राजधानी लखनऊ से जुड़े है। यहां पर DIOS यानी जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह को ऐसे 11 स्कूलों की शिकायत मिली है जो अभिभावकों पर किताब, जूते, मोजे व यूनिफार्म समेत तमाम वस्तुओं के लिए तय दुकान से खरीदे जाने का दबाव बना रहे थे।

Comments are closed.