रसूलाबाद। तहसील क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही है जहां आग लगने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ताजा मामला डूडावर कंचननिवादा का है जहां आग लगने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को दोपहर के समय कंचननिवादा गांव की तरफ से आग लग गई ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा डूडापुर गांव की तरफ आग पहुंचने लगी। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व 112 पर सूचना दी। इसके साथ ही ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन तब तक सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
डूडावर के ग्रामीण अवध नरेश, गीतम सिंह, अशोक कुमार नाहर बीना देवी पत्नी शिव प्रताप सिंह कलावती पत्नी तेज सिंह परशुराम पुत्र अशर्फीलाल आयुष कुमार पुत्र कमला कांत आदि कंचन निवादा गांव के किसानों ने बताया की नरेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ग्राम कंचन वादा मौजा बिरहुन तहसील रसूलाबाद अपने खेत में गेहूं की फसल के अवशेषों में आग लगाकर नष्ट कर रहा था और आग लगाकर अपने घर चला गया जिससे आसपास खड़ी गेहूं की फसल में आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
Comments are closed.