कल दिनाँक- 01-04-2022 को जवाहर नवोदय विद्यालय फर्रुखाबाद के बहुउद्देशीय कक्ष माननीय प्रधानमंत्री जी का विद्यार्थियों के लिए बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा-2022” का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वार्षिक “परीक्षा पे चर्चा” के दौरान छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें परीक्षा को त्योहारों के तौर पर लेने की सलाह दी।
उपरोक्त सजीव प्रसारण को विद्यालय के 481छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य श्री पंकज उपाध्याय तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने देखा एवं प्रधानमंत्री जी के विचारों से लाभान्वित हुए। इस दौरान सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपार हर्षएवं उत्सुकता के साथ कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम में स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि एवं अभिभावकों ने अपनी उपस्थित दी।
Comments are closed.