शराब दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने दिखाई दबंगई, और किया पथराव

करेंगी आन्दोलन, शराब की दुकानों में की तोड़फोड़ करने की प्रशासन को दी चेतावनी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ देवरी

संवाददाता

देवरी बस स्टैंड एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को शहर से बाहर हटाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है जिसको लेकर पहले भी कई आंदोलन धरना दिए जा चुके हैं मगर कार्रवाई के तौर पर कोई उचित कदम प्रशासन द्वारा देखने नहीं मिला जिससे आक्रोशित नगर की महिला शक्ति ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर दिन शुक्रवार को देसी शराब दुकान में घुसकर पत्थरबाजी कर शराब दुकान हटाओ के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया व उसी दौरान देवरी थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे जिनके द्वारा प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाइश दी गई जिसमें महिलाओं द्वारा थाना प्रभारी की समझाइस पर शान्त होकर बात मानकर आगामी होने वाले आंदोलन जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शामिल होने की बात कही जा रही है

उस आंदोलन में हजारो की संख्या में महिलाओ के संगठन की शामिल होने की बात कर शराब दुकान को हटाने के लिए शराब दुकानो की तोड़फोड़ करने की चेतावनी दी गई ।वहीं आंदोलन में शामिल राधा बाई का कहना हैशराब दुकान जल्द से जल्द हटना चाहिए नहीं तो हम सभी महिलाएं उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे16 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी बड़ा आंदोलन करने वाली हैं

आंदोलन के माध्यम से हम सभी चेतावनी देते हैं कि शीघ्र शराब दुकान हटाई जाए नहीं तो शराब दुकानों में घुसकर हम सभी महिलाएं दुकान को यहां से हटा देंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की स्वंय होगी वही सुमन कोरी का कहना है हम महिलाएं हैं बाजार एवं बस स्टैंड पर आते हैंयालक्ष्मी नारायण मंदिर मंदिर आते हैं तो शराबी महिलाओं के अभद्रता करते हैं

प्रशासन को आंदोलन के माध्यम से बार-बार हम सभी महिलाएं चेतावनी दे रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा आगे होने वाले आंदोलन में हम सभी महिला शक्ति उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की होगी व सरोज रानी का कहना है कि शहर के बीचो-बीच बनी शराब दुकान हटना चाहिए शहर में शराबी उत्पात मचाते हैं एवं हम लोगों के परिवार के लोग भी शराब पी का घर में झगड़े करते हैं जिससे हम सभी महिलाएं अत्यधिक परेशान हैं प्रशासन को जल्द से जल्द हम लोगों की मांग को पूरा करना चाहिए नहीं तो अभी तो सिर्फ पत्थरबाजी की है आएंगे हम सभी महिलाएं शराब दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ करने पर विवश होंगे

इनका कहना है –

महिलाओं द्वारा जिस प्रकार से प्रदर्शन कर शराब दुकान में घुसकर पत्थरबाजी की गई है उनकी मांग है कि शराब दुकान शहर से हटना चाहिए इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जिसमें वरिष्ठ अधिकारी जो निर्देश देंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी

आशीष शर्मा थाना प्रभारी देवरी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More