बदमाशों ने फौजी की पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर लाखों लूटे

लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में शनिवार रात बदमाशों ने एक फौजी की पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर डकैती डाली। हथियारबंद बदमाशों ने पत्नी के मुंह और आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद गन पॉइंट पर लेकर पूरे घर को खंगाला। विरोध करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस का रवैया चौंकाने वाला है। घटना के बाद दहशत में रात गुजारने के बाद जब महिला ने PGI थाने में जाकर पुलिस को घटना के बारे में बताया तो पहले तो पुलिस ने उसे टरका दिया।
पुलिस ने फाड़कर फेंकी तहरीर
काफी मिन्नतें करने के बाद रविवार सुबह थानेदार ने एक दारोगा को कहा कि तहरीर लिखवा लें। अनिता ने डकैती की तहरीर दी तो दरोगा बिफर पड़े। उनकी तहरीर फाड़कर फेंक दी। दोबारा मन मुताबिक प्रार्थना पत्र लिखवाकर डकैती की घटना की जगह मामूली चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। इंस्पेक्टर धर्मपाल का कहना है कि रिपोर्ट कर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने यह हरकत उस महिला के साथ की है, जिसका पति बाहरी दुश्मनों से देश की रक्षा में हर समय तैनात रहता है, ताकि देश के नागरिक सुरक्षित रह सकें। मगर, देश के अंदर जिनके पास नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वे सुरक्षा देना तो दूर, पीड़ितों से ठीक से बात भी नहीं कर रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More