भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर हमला
गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर बुधवार रात हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि गोला इलाके के कौड़िया गांव में जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के दरवाजे पर मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए हमला किया है।
लाठी डंडा लेकर रास्ता घेरने की कोशिश की और मारपीट पर उतारू हो गए। गनर और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से राजेश अपने समर्थकों के साथ निकले और पुलिस को सूचना दी। देर रात राजेश त्रिपाठी ने गोला थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी कौड़िया गांव में बुधवार देर शाम जनसंपर्क के लिए आए थे। भाजपा के बूथ अध्यक्ष उत्कर्ष के यहां समर्थकों संग जनसंपर्क करते पहुंचे। इस दौरान साथी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के घर के सामने से गुजर रहे थे, अचानक 20-25 की संख्या में राजनीतिक दल विशेष का नारा लगाते हुए लोग एकत्र हो गए। राजेश का काफिला दलित बस्ती की ओर जा रहा था। दल विशेष के लोग नारे लगाते कुछ दूर तक उनके पीछे पीछे चले।
Comments are closed.