एक प्रत्याशी ऐसा भी जो गले में जूतों की माला पहन कर रहा जन सम्पर्क, पढ़े कौन है वो सख्शियत ?
अलीगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव को चुनाव चिन्ह जूता मिला।
इसके बाद उन्होंने जूते की माला बनाकर ही घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया।

उनका कहना है, ‘जो भ्रष्टाचारी और अत्याचारी लोग हैं उनके लिए जूता चुनाव चिन्ह लाया हूं।
ये जूता जनता की आवाज बनकर अलीगढ़ से लखनऊ जाएगा। जो भ्रष्टाचार करेगा उसे अबकी बार जनता मारेगी जूते चार’।
Comments are closed.