प्रयागराज में चलेगी उड़ने वाली बस- केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी

भाजपा का प्रचार करने प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पर संशय पैदा कर दिया है। आएंगे तो योगी ही वाले सवाल पर गड़करी ने कहा कि अभी चुनाव का चेहरा योगी हैं, मुख्यमंत्री एमएलए और पार्टी तय करेगी। गड़करी के इस जवाब ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। लोग कहने लगे हैं कि योगी नहीं तो फिर भाजपा यूपी में मुख्यमंत्री बनाएगी किसे?
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज प्रयागराज में थे। वे यहां झलवा में जनसभा को संबोधित करने आए थे। इसी दौरान उनसे सवाल-जवाब का सिलसिला भी चला। प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलाने की बात हो या यूपी से डंडा माकर गुंडों को खदेडना की, गड़करी ने हर मुद्दे पर योगी की जमकर तारीफ की। लेकिन बातों-बातों में वे कुछ ऐसा कह गए जिसकी वजह से बीजेपी में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के संकेत मिलने लगे हैं।
गडकरी ने कहा कि प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलेगी। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है। गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठें और यहां त्रिवेणी संगम पर उतरें। यह इच्छा भी उनकी पूरी होने जा रही है।प्रयागराज में बनाई जाने वाली रिंग रोड एवं फाफामऊ में गंगा पर बनाए जा रहे सिक्स लेन पुल का काम 2024 तक पूरा होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी अब बढ़ेगा। यूपी में गन्ना बहुतायत मात्रा में होता है। इसकी मदद से इथेनॉल बनेगा जो गाड़ियों में डाला जाएगा। अभी जो गाड़ियां 110 रुपए लीटर पेट्रोल से चल रही हैं उसमें इथेनॉल का प्रयोग होने से यह खर्चा 68 रुपए पर आ जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More