कन्नौज -ट्रेक्टर ड्राइवर की धारदार हथियार से की गई हत्या घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र कठेला गांव की है जहां बीती रात घर से निकला युवक बापस घर नही पंहुचा, आज सुबह ऊसका मृतक गला कटा हुआ शव गांव के बाहर खेत पर पड़ा देखा गया ग्रामीणों में दहसत
गाँव के लोगों ने सूचना पुलिस को दी ग्रामीणों के मुताबिक युवक की उम्र 20 वर्ष है उसका नाम जितेंद्र पुत्र राकेश कुमार है, जो कि अपना ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था युवक परिवार में सबसे बड़ा था एक छोटा भाई सौरभ और दो छोटी बहनें लवली और रीता नाबालिग है जिसकी गांव के बाहर किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस जांच में जुटी है
ये भी पढ़े : पत्नी से झगड़े के बाद फांसी के फंदे पर झूला पति
Comments are closed.