अफवाह फैलाने वालों पर रामपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही

थाना अजीमनगर:- भ्रामक पोस्ट करने वाले के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत, किया गया गिरफ्तार-

दिनांक 28-01-2022 को आसिफ रजा मसूदी पुत्र मोहब्बे अली निवासी ग्राम हरदासपुर कोठरा थाना अजीमनगर, रामपुर द्वारा अब्दुल्ला आजम खां का नामांकन रद्द किये जाने के सम्बन्ध में अपनी फेसबुक आई.डी. पर छल व कपट पूर्वक पोस्ट बनाकर लोगों को भ्रमित करने की पोस्ट की गयी थी। थाना अजीमनगर पुलिस द्वारा उक्त पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए, थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-25/2022 धारा 417,505 भादवि व 66 आईटी एक्ट का अभियोग आसिफ रजा मसूदी के खिलाफ पंजीकृत किया गया।
रामपुर पुलिस द्वारा लगातार (24 घण्टे) सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध तत्काल कडी कार्यवाही अमल में लायी जाती है। इसी क्रम में दिनांक 30-01-2022 को थाना अजीमनगर पुलिस द्वारा स्वार टांडा विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खां का नामांकन रद्द किये जाने सम्बन्धी भ्रामक पोस्ट करने वाले आसिफ रजा मसूदी उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। रामपुर पुलिस आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है, भविष्य में भी यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलायी जाती है तो उसके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट- Yogesh Kumar
budaun

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More