देर रात सात IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, जनिये किसे कहाँ मिली नियुक्ति

यूपी में बुधवार देर रात सात IPS अधिकारियों का तबादला किया है। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत चित्रकूट रेंज के आईजी बनाया गया है। वहीं, चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को उनके स्थान पर वाराणसी रेंज का आईजी बनाया गया है। हरदोई के एसपी अजय कुमार को हटाकर वाराणसी का एसएसपी और पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया गया था। जल्द ही और जिलों में भी आईपीएस अधिकारियों की एक बड़ी तबादला लिस्ट आ सकती है।
कानपुर देहात के एसपी केशव चौधरी बने बहराइच के कप्तान
कानपुर देहात के एसपी केशव चौधरी को बहराइच का कप्तान बनाया गया है। उनकी जगह पर एसपी ईओलब्ल्यू (SP EOW) स्वप्निल ममगाई को कानपुर देहात की कमान सौंपी गई है। इसी तरह 1090 में तैनात DIG रविशंकर छवि को DIG जेल हेडक्वार्टर बनाया गया। वहीं, बहराइच की एसपी सुजाता सिंह को एसपी 1090 बनाया गया है। जबकि कानपुर में तैनात डीसीपी सोमेंद्र मीणा को एसपी पूर्वी आगरा बना कर भेजा गया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More