बहुचर्चित कक्कू पंजाबी-राजू मिश्रा हत्याकांड के मुख्य गवाह की रहस्यमई मौत

जबलपुर राष्ट्रीय जजमेंट। बहुचर्चित और प्रदेश भर में सनसनी फैलाने वाले कक्कू पंजाबी एवं कांग्रेस नेता राजू मिश्रा हत्याकांड के प्रमुख गवाह नद्दू उर्फ नदीम की कल रात मझौली में रहस्यमई मौत हो गई|प्रारंभिक तौर पर मौत सड़क हादसे में होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या की जाने की चर्चा कर रहे हैं|नदीम की मौत सड़क हादसे में हुई है या फिर उसकी हत्या की गई है, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
मझौली पुलिस ने बताया कि गोहलपुर निवासी 33 वर्षीय नद्दू उर्फ नदीम कल किसी काम से मझौली आया था| यहां से वह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहा था| वापस जाते समय मैन रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने नदीम की बाइक में टक्कर मार दी और भाग गया| हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण नदीम की मौके पर ही मौत हो गई| सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोहरा हत्याकांड का मुख्य गवाह था नदीम-
बताया जा रहा है नदीम गैंगस्टर कक्कू पंजाबी एवं कांग्रेस नेता राजू मिश्रा के दोहरे हत्याकांड में मुख्य गवाह था| नदीम को किस वाहन ने टक्कर मारी है अभी इसका पता नहीं चला है, इसलिए नदीम की टक्कर मारकर हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है|
नदीम के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले-
पुलिस ने बताया कि मृतक नदीम गोहलपुर क्षेत्र का शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ गोहलपुर सहित शहर के अन्य थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं|
मध्य प्रदेश जबलपुर से सुनील केवट की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More