बलरामपुर : सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत दो घायल
ब्यूरो चीफ संतोष कुमार
बलरामपुर देहात सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं नगर कोतवाली क्षेत्र के मेवालाल पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात बाइक सवार आपस में टकरा गए घटना में एक बाइक सवार कोतवाली देहात के गन वरिया निवासी बालक राम 38 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
बालक राम को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों बहराइच के लिए रेफर कर दिया ग्राम प्रधान गनवरिया परमानंद मिश्रा ने बताया कि इलाज के दौरान बहराइच में बालक राम की मौत हो गई है दूसरी घटना गंगा डिहवा गांव के पास नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह घने कोहरे में पिकअप व ट्राला आमने सामने भीड़ गए पिकअप सवार तुलसीपुर थाना क्षेत्र निवासी इरफान वा सत्यम श्रीवास्तव घायल हो गए एंबुलेंस टीम ने इरफान हुआ सत्यम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स रे की सुविधा नहीं

Comments are closed.