सीतापुर जनपद की प्रमुख खबरें पढ़िए एक नजर में राष्ट्रीय जजमेंट के साथ

1-थाना पिसावा क्षेत्र के ग्राम ढपरापुर मे अज्ञात लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप

आज दिनांक 28 /12 /21 को सीतापुर पिसावा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत के पिसावा ब्लाक के ढफरापुर गांव के पास महोली से पिहानी को जानें वाले मार्ग के किनारे खेत में झाड़ियों के पीछे मिला अज्ञात महिला का शव आप को बताते चले अझात शव मिलने से पूरे गाँव हडकंप मच गया गाँव वालो ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची थाना पिसावाँ की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरु कर दी है

थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मय फोर्स शव की पहचान करने के लिए आस पास के सभी गावों पूछताछ कर रहे हैं लेकिन अभी तक उपरोक्त मिले शव के बारे में कोई भी जानकारी खबर लिखने तक नहीं मिल पाई है अभी तक नहीं हो सकी है।

2- सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा साकेत मिश्र के प्रति दिखाई गयी सहानुभूति

यूपी के जनपद सीतापुर सदर का मामला प्रकाश में आया जहां काफी जनता साकेत मिश्र के प्रति सहानुभूति दिखाई और बताया अगर साकेत मिश्र को टिकट नहीं मिला तो हम लोग वोट नहीं डालने जाएंगे जहां साकेत मिश्र अपने आवास से जनता को लेकर सीतापुर लालबाग पर जन रैली निकाली भीषण जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और साकेत मिश्र ने बताया जनता हमारे साथ में है इस बार हम विधायक बनके दिखाएंगे जो विधायक 5 साल में कुछ नहीं कर पाए वह हम 5 साल के अंदर बहुत कुछ करके दिखाएंगे

जनता ने बताया साकेत मिश्र जैसा प्रत्याशी अभी तक सीतापुर में नहीं है यह गरीबों के मसीहा है गरीबों का दुख दर्द जानते और समझते हैं मुसीबत आने पर दिन हो या रात हमेशा तत्पर रहते हैं साकेत मिश्र लालबाग चौराहे पर बीजेपी का झंडा लहराते हुए यह सिद्ध किया कि साकेत मिश्र को अगर टिकट मिला तो जनता तन मन से कमल का फूल लहराने से कोई नहीं रोक सकता

आपको बताते चलें साकेत मिश्र समाजसेवी के नाम से जाने जाते हैं इससे पहले बसपा में भी रहे अब साकेत मिश्र का कहना है की मुझे भारतीय जनता पार्टी ने टिकट का आश्वासन दिया है और टिकट मिलने का इंतजार है उन्होंने कहा विधायक बनने के बाद हर नौजवान को रोजगार जिले में ही दिलाने का काम करेंगे।

3- मिड डे मील चढ़ा प्रधान खरवलिया की भेंट

सिधौली !सीतापुर के विकासखंड सिधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवलिया में बने प्राइमरी जूनियर स्कूल तथा प्राइमरी खेरवा, प्राइमरी माध्यमिक विद्यालय खरवलिया का मिड डे मील राशन चढ़ा प्रधान की भेंट बताते चलें एक तरफ सूबे की सरकार ग्रामीणों तथा प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील का राशन फ्री में वितरण किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान प्राइमरी जूनियर स्कूल खरवलिया, खेरवा का राशन हजम कर रहे हैं

जब इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक से की तो उन्होंने बताया कि हमारे प्राइमरी जूनियर स्कूल तथा खेरवा प्राइमरी स्कूल में लगभग 17 दिन से मिड डे मील का राशन प्रधान के द्वारा नहीं दिया जा रहा है और प्रधानाध्यापक ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया है अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है प्राइमरी माध्यमिक विद्यालय खरवलिया में 65 बच्चे तथा खेरवा प्राइमरी स्कूल में 125 बच्चे तथा हमारे जूनियर प्राइमरी स्कूल खरवलिया में 91 बच्चे है ग्राम प्रधान के द्वारा बच्चों का मिड डे मील का राशन प्रधान द्वारा नहीं दिया जा रहा है

जब इसकी जानकारी खरवलिया कोटेदार बनवारी से की तो उन्होंने बताया कि राशन स्कूल का प्रधान को दे दिया जाता है तत्पश्चात इसकी जानकारी खाद्यान्न विभाग सप्लाई स्पेक्टर सिधौली से की तो उन्होंने बताया कि यह मुझे नहीं पता है कि मिड डे मील का राशन प्रधान द्वारा दिया जाता है या कोटेदार तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि यह मामला संज्ञान में है इसका प्रार्थना पत्र करीब 17 दिन पहले मिल चुका था लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।

4- भाकियू (भानू)गुट द्वारा थाने के बाहर एक दिवसीय दिया धरना प्रदर्शन

जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली के अंतर्गत अटरिया थाना परिसर के बाहर भानु गुट द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों किसान धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जो अपनी निम्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया किसान यूनियन के कुछ कार्यकर्ता थाना पुलिस के ऊपर भी गरजे साथ ही साथ यह भी कहा कि अगर यहां से कार्यवाही नहीं होती तो आगे के लिए किसान बल दल के साथ आगे को कूच करेंगे किसानों को कहना है कि थाना से अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो अगला कदम जिला सीतापुर के लिए रखा जाएगा

इसी के तहत किसान यूनियन भानु गुट का कहना है कि सीतापुर जनपद के विभिन्न थानों में शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई है इसी के संबंध में जनपद के सभी स्थानों पर एक दिवसीय धरना किया गया है जिसमें किसानों का कहना की सभी स्थानों पर जिलाधिकारी के नाम पर ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कच्ची शराब लकड़ी कटान वह अवैध रूप से मिट्टी खनन जो कि धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई है

इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कानवाखेड़ा गंगापुर मैं कच्ची शराब बनाई व बेची जाती है तथा ग्राम सलेमपुर में मिट्टी खनन अवैध रूप से चलता है रहा है यह जेल कोतवाली देहात जनपद सीतापुर में आता है जिसकी शिकायत वन विभाग व कोतवाली प्रभारी से करने के उपरांत भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई तथा थाना रामपुर जनपद सीतापुर के अंतर्गत ग्राम रस्योरा व अन्य गांवों में भी कच्ची शराब बनाई व बेची जाती है तथा मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है थाना खैराबाद अंतर्गत आने वाले कई गांव में कच्ची शराब बनाने व बेचने का धंधा जोरों पर है जिसके सरकार कई बार अधिकारियों से की गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई

तथा साथ ही साथ ग्राम पंचायत कनवाखेड़ा विकासखंड खैराबाद तहसील व जनपद सीतापुर गांव के दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा तालाब था वादी की जमीन पर कब्जा कर रखा है चकरोटो को समाप्त कर अपने खेतों में मिला लिया तथा उसी पर खेती कर रहे हैं सरकारी खाते में दर्ज नंबर पर रास्ता बनाकर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है व प्लाट देने जा रहे हैं

जिससे राजस्व की हानि हो रही है जिसकी शिकायत लिखित रूप से उप जिला अधिकारी सदर महोदय से की गई परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तथा ग्राम पंचायत में स्थित नहर का अस्तित्व खतरे में है कब्जा लोगों के नहर को जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है जिससे टेल तथा पानी पहुंचना संभव हो गया नहर की जमीन पर लोग खेती कर रहे हैं र तालाब की जमीन को पाटकर लोगों द्वारा कब्जा कर रखा है।

सर्वजीत सिंह R.J.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More