उत्तर प्रदेश – हरदोई के जीआईसी मैदान में गृह मंत्री अमित शाह ने जन विश्वास रैली को किया संबोधित। गृह मंत्री अमित शाह ने सपा बसपा पर जमकर साधा निशाना। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में भ्रष्टाचार गुंडाराज ,माफियाराज ही बचा है इसके अलावा और कुछ नहीं। उन्होंने समाजवादी इत्र पर भी कसा शिकंजा और कहा समाजवादियो से पूछो दीवालो में इतना पैसा कहां से आया।
इसी के साथ अमित शाह ने हरदोई की जनता से आने वाले विधान सभा चुनाव 2022 में कमल को खिलाने की अपील की । हरदोई की जन विश्वास रैली में भाजपा समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब।, उमड़े जनसैलाब को देखते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा यह भाजपा की बड़ी जीत का इसरा है आए हुए तमाम कार्यकर्ताओं एवं जनसैलाब से मालूम पड़ रहा है कि आने वाले चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी
ये भी पढ़े : मौसम विभाग की चेतावनी 24 घंटे मे यूपी के 20 शहरों मे बारिश के साथ गिरेंगे ओले
Comments are closed.