ऊंचाहार-रायबरेली की प्रमुख खबरें, एक नजर में

1-युवती ने फांसी लटकता मिला शव
ऊंचाहार।जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुरबेही निवासिनी आरती उर्फ पूजा 26वर्ष पुत्री राजेश कुमार का शव उसके ही घर के दूसरे मंजिल के कमरे मे कुंडी मे दुपट्टे के सहारे फांसी से लटकता शव मिला है।जिसको लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा उपरांत पोस्टामार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।पुलिस का कहना कि पोस्टामार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।

2-किराने की दुकान से 70 हजार नगदी व सामग्री चोरी
ऊंचाहार।जगतपुर थाना के गांव इस्माइलमऊ निवासी दयाराम अपने गांव मे ही किराने की दुकान चलाता है।जिसके दुकान में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरो के द्वारा सेंधजनी करके दुकानदार के मुताबिक 70 हजार रूपए नगदी व किराने की सामग्री लाखो की चोरी कर लिया गया है।पीड़ित की लीखित सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है।

3-युवक को मारपीट मे किया घायल
ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव चड़रई निवासी सूरज 31वर्ष पुत्र शिवबहादुर को पेड़ के जड़ खोदने को लेकर हुए विवाद मे मारपीट करके घायल गांव के व्यक्ति के द्वारा कर दिया गया है।जिसको पुलिस के द्वारा सीएचसी मे भर्ती करवाया गया है।कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर के अनुसार विधिक कार्यवाही किया जाएगा।

4-बुखार से वृद्ध की मौत
ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव मिर्जापुरऐहारी निवासी जगदीशप्रसाद को बुखार आने के बाद उनको प्राइवेट अस्पताल मे उपचार करवाया गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई मृतक वृद्ध भी थे।जिनके मौंत के बाद परिजनो मे रो रोकर बुरा हाल था।

5-मार्गदुर्घटना मे पांच लोग घायल
ऊंचाहार।विकास खंड रोहनिया कोतवाली सलोन के अन्तर्गत हनुमानगंज पुल के निकट ऊंचाहार से सलोन मार्ग पर बाइक सवार बैजनाथ 35वर्ष;पुष्पा 25वर्ष पत्नी बैजनाथ;नीतेश 7वर्षपुत्र बैजनाथ व बैजनाथ की साड़े तीन वर्षी पुत्री जसिका निवासीगण समसपुर व सुरेन्द्र पुत्र विजय कुमार निवासी पूरे बग्घा मवेशियो के झुंड से टकरा जाने से घायल हो गए।जिसमे सभी को सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर कर दिया गया है।

6-घूर के विवाद को लेकर खुनी संघर्ष;पांच घायल
ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव उद्धवामऊ मजरे मुरारमऊ में घूरा की भूमि पर दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा धान का पैरा का खरही लगाने को लेकर हुए विवाद मे कुल्हाड़ी व लाठी एवं डंडा चलने पर पांच घायल हो गए।जिसमे दोनो पक्षो से एक एक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत गांव उद्धवामऊ मे अजय का घूर था जिसमे दूसरे पक्ष से रामललन धान की खरही लगाने लगे

जिस बात को लेकर दोनो पक्षो में हुए तू तू मै मैं में कुल्हाड़ी के हमले मे रामललन 60वर्ष पुत्र रामसुन्दर व दूसरे पक्ष से लाठी व डंडा से हमला करने पर मालती 78वर्ष पत्नी राममुनेश्वर;विजय शुक्ला 21वर्ष;श्यामवती 50वर्ष पत्नी कालिकाप्रसाद;अजय 35वर्ष निवासीगण उद्धवामऊ मजरे मुरारमऊ घायल हो गए।जिसमे दोनो पक्षो के घायलो को सीएचसी मे भर्ती किया गया।जिसमे रामललन व दूसरे पक्ष से मातली को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More