जालौन : खड़े डम्फर में ट्रक ने मारी टक्कर डम्फर चालक की मौके पर कुचलकर दर्दनाक मौत

पिरौना। पिरौना पुलिस चौकी ओवरब्रिज के पास खड़े डंपर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय डंपर के नीचे चालक कमानी सुधारने का काम कर रहा था हादसे में कमानी सुधार रहे चालक की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार शनिवार की रात हाइवे पर UP93 BT4958 डम्फर की कमानी के नट टूट जाने से खड़ा हुआ था चालक कौसल साहू (32)वर्षीय पुत्र जगदीश निवासी अमरा झांसी डंपर के नीचे घुसकर कमानी को सुधारने का काम कर रहा था

इसी दौरान नासिक से प्याज लादकर तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक JH11 X2007 के चालक मंसूरन (38)वर्षीय और क्लीनर सुल्तान पुत्र हुसैनु ने डंपर में जोरदार टक्कर दी हादसे में आरोपी ट्रक के ड्राइबर और क्लीनर बाल बाल बच गए जबकि डंपर के नीचे कमानी के सुधारने का काम कर रहे चालक की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई वही डम्फर का क्लीनर राकेश पुत्र लखनलाल (38) वर्षीय दुकान पर चाय लेने के लिए गया था वह भी बच गया मौके पर पहुंचे पिरौना चौकी प्रभारी अभिलाख सिंह और थाना प्रभारी विनय दिवाकर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हाइवे से दोनों ट्रकों को हटवाकर हाइवे को साफ कराया

दूसरी ओर डम्फर ने फोरव्हीलर गाड़ी में मारी टक्कर बाल बाल बचे

इसी दौरान फोरव्हीलर सफारी में तेज रफ्तार आ रहे डम्फर ने मारी टक्कर बाल बाल बचे लेकिन फोरव्हीलर गाड़ी टूट गई जानकारी के अनुसार दयानिधि पुत्र उमाचरन पाण्डेय निवासी सरावन जालौन अपनी फोरव्हीलर सफारी क्रमांक UP78 CF3688 से झांसी से अपने परिवार सहित गांव सरावन जालौन आ रहे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर क्रमांक UP93 T7746 के चालक अभिषेक पुत्र भगवानसिंह निवासी गनारा करैरा मध्यप्रदेश ने फोरव्हीलर गाड़ी में टक्कर मार दी बाल बाल बचे थाना प्रभारी विनय दिवाकर ने एट मंडी में ट्रक खड़े कराए

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More