मैनपुरी : विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

मैनपुरी/एलाऊ – थाना किशनी क्षेत्र के गांव रेचंदा निवासिनी राखी पुत्री संजय यादव ने थाना एलाऊ पर तहरीर देते हुए बताया। मेरी शादी 1 वर्ष पूर्व थाना एलाऊ के गांव रामनगर निवासी हर्षित पुत्र प्रदीप यादव के साथ संपूर्ण दान दहेज व रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के 2 माह बाद ही सास शीला व ससुर प्रदीप, पति हर्षित के द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी कई बार इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। ससुराली जनों द्वारा मारपीट कर मेरा गला दबाया मुझे जान से मारने की कोशिश की मैं जान बचाकर अपने मायके चली आई।

शादी के 1 वर्ष के कार्यकाल में 6 माह तक मायके में अपने पिता के पास रही हूं। जब मेरे पिता ससुराल छोड़ने आते हैं तो यह लोग मुझे रहने नहीं देते। शादी में बने आभूषण व कपड़े पति व सास ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। जब समस्या के बारे में सभी रिश्तेदारों को बताया तो मेरे ससुराली जन घर में ताला लगाकर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज ने बताया मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

सहकारी समिति लेखराजपुर मैं खाद का स्टॉक लेकिन वितरण नहीं हो सकी खाद

मैनपुरी/एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र के किशनी मैनपुरी मार्ग स्थित गांव लेखराजपुर में सहकारी समिति है। लेकिन किसानों को डेढ़ गुने दामों पर दुकानदारों से डीएपी व पोटाश खाद खरीदनी पड़ रही है। ब्लॉक क्षेत्र में 3 सहकारी समिति औंग,अजीतगंज,लेखराजपुर हैं। कहीं सहकारी समिति पर खाद नहीं है कहीं वितरण नहीं हो पा रहा है। द्वारिकापुर निवासी किसान अरविंद कुमार ने बताया आलू,सरसों व लहसन की बुवाई का काम चल रहा है। डीएपी खाद की किल्लत खेती संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है।

गांव लेखराजपुर के दुकानदारों के द्वारा 1600 सों रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद लेनी पड़ रही है। जबकि सरकार द्वारा डीएपी खाद का मूल 1200 सो रुपए प्रति बोरी निर्धारित किया गया है। क्षेत्रीय किसानों ने बताया सहकारी समिति लेखराजपुर पर 500 बोरी खाद का स्टाक जमा है। लेकिन 3 दिन बीत चुके खाद का वितरण नहीं हो पाया किसानों का मानना है। सहकारी समिति के कर्मचारी कहीं डीएपी खाद दुकानदारों को तो नहीं बिक्री कर दी जाएगी। सहकारी समिति के सचिव रघुवीर सिंह यादव ने बताया बीमारी के चलते मेरा उपचार कानपुर हो रहा है।

जिसके कारण खाद का वितरण नहीं हो पाया विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अन्य कर्मचारियों के द्वारा खाद का वितरण नियमानुसार कराया जाएगा। किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है डेढ़ गुने दामों पर बेची जा रही। डीएपी खाद की बिक्री कर रहे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाए एवं विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सहकारी समिति लेखराजपुर पर डीएपी खाद का जल्द वितरण कराया जाए। मांग करने वालों में सर्वेश कुमार,राकेश,अजय कुमार,सत्य राम,रामचंद्र,जोगराज,दिलीप कुमार,भानु प्रताप,मानिक आदि किसान शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More