हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये युवक को लगा करंट, भिजवाया अस्पताल
कदौरा/जालौन 26अक्टूबर।खेत मे कृषि कार्य कर रहे युवक अचानक ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसे ग्रामीणों द्वारा आनन फानन सीएचसी ले जाया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम जकसिया निवासी किसान लवकुश पुत्र रामनरेश 26 वर्ष को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
मामले में परिजनों द्वारा बताया कि मंगलवार की दोपहर लवकुश अपने ट्रैक्टर ट्राली में बाजरा भर रहा था तभी उक्त काँश ट्राली में भरते समय ऊपर निकली हाईटेंशन लाइन में टच होने से वह करंट लगते ही झुलसकर बेहोश हो गया जिसके बचाव में दौड़े लोगो द्वारा आनन फानन उसे सीएचसी ले जाया गया जहाँ युवक का उपचार जारी है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की कड़ी
माधौगढ (जालौन) ग्राम पंचायतों में भी उक्त अभियान चलाए जाने का सिलसिला जारी हो गया है।इसी क्रम में ब्लॉक रामपुरा की न्याय पंचायत टीहर में सोमवार को प्रधान की अगुआई में अभियान की शुरुआत की गई।

Comments are closed.