हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये युवक को लगा करंट, भिजवाया अस्पताल

कदौरा/जालौन 26अक्टूबर।खेत मे कृषि कार्य कर रहे युवक अचानक ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसे ग्रामीणों द्वारा आनन फानन सीएचसी ले जाया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम जकसिया निवासी किसान लवकुश पुत्र रामनरेश 26 वर्ष को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

मामले में परिजनों द्वारा बताया कि मंगलवार की दोपहर लवकुश अपने ट्रैक्टर ट्राली में बाजरा भर रहा था तभी उक्त काँश ट्राली में भरते समय ऊपर निकली हाईटेंशन लाइन में टच होने से वह करंट लगते ही झुलसकर बेहोश हो गया जिसके बचाव में दौड़े लोगो द्वारा आनन फानन उसे सीएचसी ले जाया गया जहाँ युवक का उपचार जारी है।

जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की कड़ी

माधौगढ (जालौन) ग्राम पंचायतों में भी उक्त अभियान चलाए जाने का सिलसिला जारी हो गया है।इसी क्रम में ब्लॉक रामपुरा की न्याय पंचायत टीहर में सोमवार को प्रधान की अगुआई में अभियान की शुरुआत की गई।

The young man who came in the grip of high tension line got electrocuted, sent to the hospital

उप स्वास्थ्य केंद्र टीहर में प्रधान प्रदीप कुमार गौरव व उनकी टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को बीन कर उसे निस्तारित किया गया।ताकि स्वच्छता मिशन को अमली जामा पहनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र जालौन के ब्लॉक वालंटियर रमाकांत सोनी के सहयोग से उक्त कार्यक्रम को शुरू किया गया।

देर रात बकरी चोरी कर भाग रहे अभियुक्तों को पुलिस व ग्रामीणों ने दबोचा

कदौरा/जालौन 26अक्टूबर।क्षेत्र ग्रामीणांचल में किसान के घर से बकरी चोरी कर फरार हुए अभियुक्तों को तलाश करते हुए पुलिस व द्वारा चौरा बाजार में दबोच लिया गया एव बकरी भी बरामद करते हुए सम्बन्धित कार्यवाही की गयी।

ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में जारी अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कदौरा निरीक्षक रवींद्र नाथ के निर्देशन में दो चोरो को माल समेत दबोच लिया गया जिनके खिलाप पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

मामले में किसान कमलेश पुत्र रामाधार निवासी ग्राम मझवार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया बीती रात उसके घर में बंधी दो बकरियों को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए अलसुबह जागे किसान को बकरी चोरी की जानकारी मिली तो सम्बन्धित रैला चौकी को सूचना देकर थाने में तहरीर दी गई वही मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाप मुकदमा दर्ज कर तहकीकात करते हुए उक्त चोरो को माल(बकरी) समेत दबोच लिया गया है

वही ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि पुलिस को सुराग लगा है कि उक्त चोर हाँसा के निवासी है जिन्होंने बकरी चोरी कर उसे रात में ही बेंच दिया गया है वही ग्रामीणों को शक है कि चोरी की घटना में कोई ग्रामीणों का भी हाथ हो सकता है वही मामले में निरीक्षक रवींद्र नाथ यादव द्वारा कहा गया कि दर्ज मामले में जानकारी मिली है जिसमे दो अभियुक्तों से पूंछतांछ जारी है जल्द ही खुलासा कार्यवाही जारी है।

बड़े हादसे के इंतजार में लोक निर्माण विभाग नहीं बनवा रहा नाला पर पुल

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 में जगम्मनपुर बहादुरपुर मार्ग का निर्माण हुआ, इसी मार्ग पर ग्राम लिडऊपुर एवं विलौहां स्मृति द्वार के मध्य लगभग 20 मीटर सड़क का निर्माण नहीं किया गया क्योंकि इस सड़क के मध्य झरना पर वर्षा ऋतु के कारण कटान होने से सडक लगभग 30 फुट गहरी खाई के रूप में परिवर्तित हो गयी है ।

पानी के प्रबल वेग से यह कटान निरंतर बढ़ती जाती है। सड़क निर्माण के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगभग 20 मीटर सड़क छोड़कर दोनों ओर डामरीकरण कर इस बीच के हिस्से को घुमा कर मिट्टी व गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया ।

उक्त संदर्भ में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों , क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन, क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा  को अवगत कराया लेकिन सड़क के इस हिस्से पर नाला के ऊपर पुल एवं दोनों ओर 10-10 मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिला पंचायत सदस्य जगम्मनपुर राघवेंद्र पांडे ने कहा कि लोक निर्माण विभाग झरना पुल के मामले में शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, उन्होंने कहा कि दुर्घटना के होने के पहले ही इस खतरनाक गहरी खाई पर पुल एवं सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More