बलरामपुर :हत्या से नाराज भीड़ ने चलाया आरोपी के घर पर बुलडोजर

बलरामपुर -हरैया सतघरवा भाजपा नेता कृष्ण प्रकाश शुक्ला की हत्या से भड़के जन आक्रोश के बाद नाराज भीड़ ने मंगलवार देर रात मुख्य आरोपी के भट्टे पर बने घर को बुलडोजर व जेसीबी चलाकर ढहा दिया स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह निवासी स्थानीय भाजपा नेता शुक्ला की हत्या से उपजे जन आक्रोश को देख हरकत में आई पुलिस ने बुधवार को हत्या की साजिश मे शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल पांच मुख्य आरोपियों की तलाश के लिए भी अलग-अलग टीमें गठित कर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है बीते सोमवार को हरैया थाना क्षेत्र के बल्दीडीह गांव निवासी भाजपा के सेक्टर संयोजक कृष्ण प्रकाश शुक्ला उर्फ पप्पू की आपसी रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी

हत्या से नाराज लोगों ने घंटो चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर ही लोगों का गुस्सा कुछ शांत हुआ था मंगलवार को दिन मैं पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया इस दौरान परिजनों के साथ साथ लोगों मे भारी आक्रोश दिख रहा था इसने रात ढलते ही विस्फोटक स्वरूप ले लिया इसके चलते ही मंगलवार देर रात मुख आरोपी राजेश उर्फ राकेश कुमार यादव महंत के भट्टे पर बने उसके घर को बुलडोजर व जेसीबी चलाकर तोड़ डाला

इस संबंध में हरैया थानाध्यक्ष जयदीप दुबे ने बताया कि आरोपी का मकान पुलिस ने नहीं बल्कि हत्या से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों की भीड़ ने गिराया है इस मामले में भाजपा नेता के भतीजे की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है छानबीन के दौरान पता चला कि इस हत्या के पीछे मुख्य आरोपी राजेश कुमार यादव महेंद्र के पिता बच्चा राम निवासी ग्राम कठकुइंया तथा उनके सहयोगी पिपरहवा चौराहा निवासी रामनिवास यादव ने मुख्य रूप से साजिश रची थी

आम लोगों के आक्रोश के बाद चेती पुलिस ने आनन फानन में बुधवार को दोनों ही साजिश कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इसके साथ ही अन्य आरोपियों की धरपकड़ को भी पुलिस की छह टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है जानकारों की माने तो पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को पकड़ भी लिया है लेकिन फिलहाल इसका खुलासा करने से बच रही है .

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More