दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस में अचानक लगी आग, महिला की जिन्दा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली – लखनऊ हाईवे पर बुधवार रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। हाईवे पर दौड़ रही UP रोडवेज की एक बस से अचानक आग की लपटें उठनीं लगीं। इंजन में लगी आग देख ड्राइवर बस से कूद गया। जिसकी वजह से बस सड़क किनारे खंदी में पलट गई।
खंदी में पलटते ही बस आग का गोला बन गई। लपटों में घिरे यात्रियों की चीख पुकार से आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना में बस के नीचे दबी एक महिला यात्री जिंदा जलकर मर गई। हादसे में 6 से अधिक यात्री झुलसे हैं।
ye bhi padhe : सोनम यादव के ऊपर से निकल गई मालगाड़ी, जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
Comments are closed.