दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस में अचानक लगी आग, महिला की जिन्दा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली – लखनऊ हाईवे पर बुधवार रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। हाईवे पर दौड़ रही UP रोडवेज की एक बस से अचानक आग की लपटें उठनीं लगीं। इंजन में लगी आग देख ड्राइवर बस से कूद गया। जिसकी वजह से बस सड़क किनारे खंदी में पलट गई।

खंदी में पलटते ही बस आग का गोला बन गई। लपटों में घिरे यात्रियों की चीख पुकार से आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना में बस के नीचे दबी एक महिला यात्री जिंदा जलकर मर गई। हादसे में 6 से अधिक यात्री झुलसे हैं।

ye bhi padhe : सोनम यादव के ऊपर से निकल गई मालगाड़ी, जाको राखे साइयां मार सके ना कोई

बाकी यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घायलों को गजरौला CHC में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह जल गई। दमकल की 2 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में 2 घंटे का समय लगा

यह दर्दनाक हादसा गजरौला और ब्रजघाट के बीच गजरौला थाना क्षेत्र में शाहबाजपुर डोर गांव के पास हुआ। गढ़ मुक्तेश्वर डिपो की बस 57 सवारियां लेकर कौशांबी से मुरादाबाद जा रही थी। ब्रजघाट से निकलने के बाद मोगा ढाबे के पास बस के इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ। इसके बाद इंजन से आग की लपटें उठनें लगीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More