खेत बखराई के लिए खड़ा था युवक अचानक फंसा हैरो यंत्र में
कदौरा/जालौन 2अक्टूबर।नगर में कृषि कार्य के दौरान हैरो की चपेट में आये युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे सीएचसी ले जाया गया रिफर होने पर युवक की मौत हो जाने से परिजनो में कोहराम मच गया। ज्ञातव्य हो कि कदौरा क्षेत्र ग्राम अलीपुर निवासी युवक पुष्पेंद्र पुत्र राजबहादुर 21 वर्ष की दुर्घटना में मौत हो गई।
मामले में बताया कि म्रतक पुष्पेंद्र के परिजनों द्वारा अपने खेत मे बखराई कृषि कार्य के दौरान हैरो चलाया जा रहा था तभी मेड में खड़े पुष्पेंद्र अचानक उक्त कृषि यंत्र की चपेट में आ गया जिससे तुरन्त ट्रैक्टर रोक उक्त युवक को आनन फानन निकाल घर लाया गया एव तत्काल सीएचसी कदौरा ले जाया गया हालत गम्भीर होने पर युवक को जिलासप्ताल के लिए रिफर कर दिया गया एव मोड़ पहुंचते ही युवक की रास्ते मे ही मौत हो गयी।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया बताया गया कि उक्त युवक की कुछ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी एव अबोध बच्चो व पत्नी के सर से मुखिया का साया हमेशा के लिए उठ गया।वही शाम को शव गांव घर पहुंचते ही दुखी परिजनों में कोहराम मच गया।
गांधी जयंती के अवसर पर टाउन हॉल के भवन का जीर्णोधार
उरई (जालौन) आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उरई नगर की हृदय स्थली स्टेशन रोड पर स्थित ऐतिहासिक टाउन हॉल मैदान में 1930 में स्थित टाउन हॉल भवन का जीर्णोधार प्रशासन के द्वारा करवाया गया। जीर्णोद्धार कार्य में यह विशेष तौर से ध्यान रखा गया के भवन की जो पुरानी कलाकृति है उसमें किसी प्रकार का फेरबदल ना हो।

Comments are closed.