शराब की अवैध बिक्री रोकने हेतु सरकार की अनोखी पहल, 27,500 शराब की सरकारी दुकानों पर लगेंगे कैमरे

सरकारी शराब की दुकानों से अवैध बिक्री रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे और अल्कोहल का परिवहन करने वाले टैंकरों पर डिजिटल लॉक लगाए जा रहे हैं। यह जानकारी आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने दी।

उन्होंने बताया कि 27,500 दुकानों में से अब तक 18,000 दुकानों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। शेष दुकानों पर भी जल्द कैमरे लग जाएंगे। इन कैमरों की रेंडम चेकिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शराब से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए नया टोल फ्री नंबर 14405 भी जारी किया गया है। हालांकि इसके लिए पहले से यह नंबर 18001805331 चल रहा है। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ये सभी नंबर शराब की दुकानों पर अंकित कराए जाएंगे।

सेंथिल ने बताया कि अल्कोहल व शीरे के टैंकरों से परिवहन के दौरान ड्राइवर द्वारा चोरी किए जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। कुछ ढाबों पर चोरी से अल्कोहल उतारे जाते हैं।

इसे रोकने के लिए आबकारी विभाग ने टैंकरों में सील लगाने की चल रही व्यवस्था में बदलाव करते हुए डिजिटल लॉक लगाने का निर्णय लिया है। ये ऐसे लॉक होते हैं, जो अपने निर्धारित स्थल पर ही खोले जा सकते हैं।

also read-कानपुर : सीएम से मिलवाने का आश्वासन दे कर कराया मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More